Tuesday, September 26, 2023
Homeरेवाड़ीबस स्टैंडRewari News : बस स्टैंड से यात्री ना बैठाने पर होगी रेवाड़ी...

Rewari News : बस स्टैंड से यात्री ना बैठाने पर होगी रेवाड़ी में चालकों पर कार्यवाही

Rewari News : रेवाड़ी में जो लोग बसों के द्वारा यात्रा करते हैं उनके लिए एक खुशखबरी है जो यह है कि पहले जो मनमानी करते हुए चालक बसों को फ्लाईओवर के ऊपर ले जाते थे और यात्रियों को वहां पर ही उतार देते थे उनकी मनमानी कम हो सकेगी और कुछ निर्धारित बस स्टैंड से यात्रियों को उतारने पर चढ़ाने को लेकर चालकों की मनमानी को भी खत्म किया जाएगा। दरअसल इस प्रकार की समस्याओं को लेकर रोडवेज प्रबंधन के पास रेवाड़ी से काफी सारी शिकायतें पहुंची है जिसके चलते हैं अब मनमानी करने वाले चालकों पर कार्यवाही होगी जिससे कि यह मनमानी रोक सकेगी जो यात्रियों के लिए काफी बेहतर रहेगा।

चालकों की मनमानी की शिकायते मिल रही थी लगातार

रोडवेज प्रबंधन के पास रेवाड़ी से काफी सारी शिकायतें पहुंची है जिनमें बताया गया कि कैसे बस चालकों के द्वारा मनमानी की जाती है और यात्रियों को सही जगह पर ना उतारके फ्लाईओवर पर उतार दिया जाता है और साथ ही कई बार निर्धारित बस स्टॉप पर भी बसों को नहीं रोका जा रहा और इस मनमानी के चलते लोगो को काफी दुविधाए होती है। यही कारण है की चालकों की लगातार शिकायत की जा रही थी और अब इन शिकायतो को गंभीरता से लेते हुए मनमानी करने वाले बस चालकों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। इससे इन बस चालकों की मनमानी कम हो पाएगी और व्यवस्था में सुधार आएगा।

प्रबंधन के द्वारा जारी किये गए लिखित आदेश

यात्रीयो के द्वारा की गई शिकायतों के चलते रोडवेज प्रबंधन की तरफ से लिखित आदेश जारी किए गए हैं। यात्रियों को दुविधा ना हो इसके लिए चालक और कंडक्टर को सही जगह पर बस रोकने के लिए बसों के सर्विस लेन संचालन करने के आदेश दिए गए है। अब सुंदररोज, चौकी नंबर-2, पीथड़ावास, धामलावास, खोरी, माजरा, कुंड आदि सभी मार्गो पर बसों को सभी निर्धारित बस स्टॉप पर रोका जायेगा जिससे की बसों की यात्रा करने वाले रेवाड़ी के लोगो को कोई समस्या ना आए। इस संबंध में किसी चालक या परिचालक के खिलाफ अगर कोई शिकायत मिलती है तो ऐसे में उन पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments