Thursday, September 28, 2023
Homeक्राइमरेवाड़ी में चोरी : रक्षा मंत्रालय की महिला कर्मचारी का बैग हुआ...

रेवाड़ी में चोरी : रक्षा मंत्रालय की महिला कर्मचारी का बैग हुआ चोरी, लाखो का गहना और कैश गायब

हाल ही में हरियाणा के रेवाड़ी जिले से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है जिसके अनुसार रेवाड़ी में रक्षा मंत्रालय की एक महिला क्लर्क का बैग चोरी हो गया है जिसमें लाखों का गहना और कैश रखा हुआ था। दरअसल रक्षा मंत्रालय में काम करने वाली महिला कर्मचारी जो कि मंत्रालय में क्लर्क के पद पर है, अपने मायके जाने के लिए बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रही थी जहां भीड़ का फायदा उठाते हुए उनका बैग चोरी कर दिया गया जिसमें 10 हजार रूपये कैश तो थे ही सही लेकिन साथ में लाखो रुपयों का गहना भी रखा हुआ था जिसके चलते महिला कर्मचारी को काफी नुकसान हुआ है।

यह है पूरा मामला!

हरियाणा के रेवाड़ी जिले के मनेठी गाँव में रहने वाली बाबी नामक महिला दिल्ली के रक्षा मंत्रालय में क्लर्क के पद पर कार्यरत है। बबली का मामला शेरपुर में है जहा जाने के लिए वह रेवाड़ी के बस स्टैंड से पटौदी की बस में बैठी थी। बबली के पास एक बैग था जिसमे 10 हजार रुपयों के साथ सोने का हार, मंगलसूत्र, 2 जेंट्स रिंग, कान के इयररिंग, लड़के का गले का चांद सूरज, 3 नोजपिन, 3 रिंग, चांदी की 5 जोड़ी पायजेब, 5 बर्तन, 1 चांदी की चेन आदि गहने मौजूद थे जिनकी कीमत लाखो रूपये में थी। बस में भीड़ का फायदा उठाते हुए किसी चोर ने उनका यह पर्स चोरी कर लिया जिससे उनका लाखो का नुक्सान हुआ।

महिला के द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार महिला अपने मायके जाने के लिए जिस बस में बैठी थी उसमें काफी भीड़ थी। महिला ने बताया कि जिस बस में महिला सवार हुई थी उसमें कुछ युवक भी सवार हुए थे जो बैग के पास ही बैठे थे और रास्ते में आने वाले डोहकी नामक गांव में उतर गए थे। बस में मौजूद अत्यधिक भीड़ के चलते महिला को ध्यान नहीं रहा और उनका बैग चोरी हो गया और महिला को शक है कि उन्ही युवको ने बैग को चोरी किया है। पुलिस चौकी बस स्टैंड के द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए चोरी का केस दर्ज कर लिया गया है और कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments