Thursday, September 28, 2023
Homeरेवाड़ीरेवाड़ी की पेमेंट अप्रूवल कमेटी में बड़ा उलटफेर

रेवाड़ी की पेमेंट अप्रूवल कमेटी में बड़ा उलटफेर

रेवाड़ी की पेमेंट अप्रूवल कमेटी में बड़ा उलटफेर- हरियाणा के रेवाड़ी में गुरुवार को हुई नगर परिषद हाउस की मीटिंग और उसके बाद पेमेंट अप्रूवल कमेटी के सदस्य के लिए हुई वोटिंग में चेयरपर्सन पूनम यादव गुट को बड़ा झटका लगा है। उनके समर्थित पार्षद राजेन्द्र सिंघल को कुल 11 वोट मिले, जबकि पार्षद रंजना भारद्वाज 15 वोट लेकर कमेटी की सदस्य बन गई।

देर शाम तक चली बैठक की प्रक्रिया के बाद वोटिंग से सदस्य का चयन हुआ।

बता दें कि 7 माह लंबे अंतराल के बाद गुरुवार दोपहर बाद नगर परिषद हाउस की मीटिंग रेस्ट हाउस में बुलाई गई थी। करीब 3 घंटे तक चली बैठक में शहर से जुड़े विकास कार्यों के एजेंडा पर चर्चा की गई।

इसके बाद पेमेंट अप्रूवल कमेटी में एक पार्षद सदस्य को लेकर वोटिंग कराई गई। सदस्य के रूप में चयनित होने के लिए कुल 3 पार्षद शामिल थे, जिसमें रंजना भारद्वाज को 31 में से 15, राजेन्द्र सिंघल को 11 और नरेश हजारीवास को कुल 2 वोट मिले। इसके अलावा 3 वोट नोटा पर पड़े।

कई दिनों से बन रही थी धेड़बंदी

बता दें कि नगर परिषद के तहत होने वाले तमाम विकास कार्यों की पेमेंट इसी पेमेंट अप्रूवल कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर होगी। इस कमेटी में चेयरपर्सन और अधिकारी के अलावा एक पार्षद को शामिल किया जाना था। एक पार्षद को कमेटी में शामिल किए जाने को लेकर कई दिनों से धड़ेबंदी हो रही थी।

चेयरपर्सन पूनम यादव अपने गुट के पार्षद को कमेटी में शामिल करना चाहती थी। ​​​​​​इसके लिए उन्होंने पार्षद राजेन्द्र सिंघल के नाम को आगे बढ़ाया, लेकिन दूसरे गुट की तरफ से रंजना भारद्वाज को आगे किया गया। गुरुवार को मीटिंग के बाद हुई वोटिंग में रंजना भारद्वाज के पक्ष में बहुमत नजर आया।

कई मुद्दों पर हुई बैठक में चर्चा

इससे पहले नगर परिषद हाउस की मीटिंग में शहर में फैले अतिक्रमण, नगर परिषद की जमीन पर कब्जा, प्रॉपर्टी आईडी में भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को लेकर पार्षदों ने पुरजोर तरीके से उठाया। इसके साथ ही अधिकृत एजेंसी से लाइटें खरीदना शामिल रहा। बता दें कि शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा राज्य में नगर निकायों के लिए LED स्ट्रीट लाइटों की खरीद के लिए दो एजेंसियां निर्धारित की हैं

रेवाड़ी समेत 13 जिलों के लिए बहादुरगढ़ के प्रकाश नगर स्थित सूर्या रोशनी एजेंसी को अधिकृत किया गया है। शहरों को लाइटें अलॉट भी कर दी गई हैं। 4 माह पहले रेवाड़ी नगर परिषद को 2420 लाइटें अलॉट हुईं। इसके अलावा बावल के लिए 1375 व धारूहेड़ा नपा के लिए 482 लाइटें आवंटित की गई थी। निर्धारित एजेंसी से ही निकायों द्वारा उक्त लाइटों की खरीद की जाएंगी। पुरानी ठीक होने और नई लाइटें लगने का इंतजार शहर को है।

एजेंडे में कई मुद्दे शामिल रहे

बैठक के एजेंडे में सरकार द्वारा अनुबंधित फर्म से नई स्ट्रीट लाइट खरीदने बारे, नई स्ट्रीट लाइट के लिए आवश्यक बैंड, क्लिप व अन्य सामान की खरीद, ट्रैफिक लाइटों की रिपेयरिंग, भाड़ावास गेट का जीर्णोद्धार, नगर परिषद के तीनों गेटों का जीर्णोद्धार, शहर के मुख्य एंट्री पर स्वागत गेट बनाने आदि मुद्दों पर चर्चा की गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments