Tuesday, September 26, 2023
Homeक्राइमरेवाड़ी में युवक-युवती को थाने में पीटा:जबरदस्ती हाथ पर राखी बंधवाई; 3...

रेवाड़ी में युवक-युवती को थाने में पीटा:जबरदस्ती हाथ पर राखी बंधवाई; 3 पुलिसकर्मियों पर FIR

रेवाड़ी में युवक-युवती को थाने में पीटा:जबरदस्ती हाथ पर राखी बंधवाई-  जबकि मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं थी। इतना ही नहीं युवक के हाथ पर युवती से राखी भी बंधवाई गई। इस मामले में धारूहेड़ा थाना में एक SI, महिला हेड कॉन्स्टेबल सहित 3 के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। युवक को निर्वस्त्र करके थाने में पीटने का आरोप है।इस पूरे केस में पीड़िता की तरफ से रेवाड़ी एसपी को शिकायत दी गई थी। मामले की जांच एएसपी की तरफ से की गई। उनके द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पीड़िता ने सब इंस्पेक्टर पर थाने के भीतर ही छेड़छाड़ करने का भी आरोप लगाया हैं।

पूछताछ के बहाने थाने में बुलाया

SP को दी शिकायत में रेवाड़ी जिले के कस्बा धारूहेड़ा की रहने वाली एक युवती ने बताया कि 12 जुलाई को उसके एक परिचित युवक की कॉल आई और उसे धारूहेड़ा थाने में आने के लिए कहा। उसे बताया गया कि सब इंस्पेक्टर लेखराम उससे कुछ पूछताछ करना चाहते हैं। जब वह थाने में पहुंची तो उसका परिचित युवक व उसकी पत्नी बैठे हुए थे। थाने में पहुंचते ही SI लेखराम ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए जाति सूचक शब्द भी बोले।

मारपीट से तबीयत बिगड़ी

SI लेखराम ने उसके परिचित युवक का घर खराब करने का आरोप लगाया तो उसने इसका विरोध किया। SI ने उसके परिचित युवक की तरह उसे भी थाने में पीटने की धमकी दी। विरोध करने पर सब इंस्पेक्टर लेखराम ने three महिला पुलिसकर्मियों को बुलाया। महिला पुलिसकर्मी उसे अंदर कमरे में ले गई और जमकर मारपीट की, जिस कारण उसकी तबीयत बिगड़ गई।

जबरदस्ती लड़की से राखी बंधवाई

आरोप है कि इसके बाद एसआई लेखराम कमरे के अंदर आया और महिला पुलिसकर्मियों को बाहर भेज दिया। एसआई ने गलत नीयत से छुआ और छेड़छाड़ की। SI लेखराम ने उससे थाने में बैठे परिचित युवक के हाथ पर जबरदस्ती राखी बंधवाई और युवक से उसे एक हजार रुपए भी दिलवाए।

बाद में वह एक हजार रुपए भी एसआई ने ही ले लिए और दोबारा से धारूहेड़ा में दिखाई देने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर वहां से भगा दिया। थाने से आने के बाद उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और एक निजी अस्पताल में उपचार कराया।

आरोपियों पर केस दर्ज

युवती ने 14 जुलाई को एसपी को मामले की शिकायत दी। एसपी ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धारणा यादव को मामले की जांच के आदेश दिए थे। जांच में युवक के साथ भी थाने में मारपीट करना पाया गया। एएसपी की जांच में SI लेखराम, महिला हेड कॉन्स्टेबल प्रेमलता व स्पेशल पुलिस आफिसर (एसपीओ) सूरत आरोपी पाए गए हैं।

SI द्वारा इस मामले में कोई शिकायत भी दर्ज नहीं की गई थी। बगैर शिकायत दर्ज किए सभी को थाने में बुलाया गया था। एएसपी की रिपोर्ट के बाद धारूहेड़ा थाना में पीड़िता की शिकायत पर SI, महिला हेड कॉन्स्टेबल व एसपीओ के खिलाफ मारपीट, छेड़छाड़ व धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments