Thursday, September 28, 2023
Homeशिक्षाIGU Admission : इंदिरा गाँधी यूनिवर्सिटी में 14 जून तक आवेदन, पहली...

IGU Admission : इंदिरा गाँधी यूनिवर्सिटी में 14 जून तक आवेदन, पहली काउंसलिंग होगी इस दिन

IGU Admission : हरियाणा राज्य की सबसे उच्च स्तरीय यूनिवर्सिटी में से इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी में वर्तमान समय में 5 साल के एम कॉम ऑनर्स और होटल मैनेजमेंट के अंतर्गत संचालित बीएचएमसीटी कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन चल रहे हैं जो 14 जून तक चलने वाले हैं। ऐसे में जो भी छात्र इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी में 5 साल के एम कॉम ऑनर्स और होटल मैनेजमेंट के अंतर्गत संचालित बीएचएमसीटी कोर्स को करने में रुचि रखता है, उसके लिए यही बेहतर होगा कि वह तुरंत से तुरंत आवेदन करें। इस कोर्स को करने के लिए आइजीयू राज्य के सबसे बेहतरीन यूनिवर्सिटी में से एक भी मानी जाती है।

जानकारी के लिए बता दे की एम कॉम ऑनर्स और होटल मैनेजमेंट के अंतर्गत संचालित बीएचएमसीटी कोर्स दोनों को करने के लिए ही यूनिवर्सिटी में करीब 60-60 सीट मौजूद है। बारहवीं कक्षा के विद्यार्थी अगर स्पोर्ट्स में आवेदन करना चाहते हैं तो हमें न्यूनतम 50% अंकों के साथ और वहीं दूसरी तरफ एससी वर्ग के छात्रों को 47.50% अंकों के साथ इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आवेदन करना होगा। भविष्य में बेहतरीन स्कोप होने के तरीके इन कोर्सेज को करने के लिए आवेदन में रुचि दिखाने वाले छात्रों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। 14 जून को आवेदन की आखिरी दिनांक है।

19 जून को की जाएगी पहली काउंसलिंग

जैसे कि हमने आपको बताया कि इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी में 14 जून तक ही 5 साल के हैं हमको मनोहर होटल मैनेजमेंट के अंतर्गत संचालित बीएचएमसीटी कोर्स के लिए आवेदन किया जा सकता है। पहली मेरिट लिस्ट भी 16 जून को ही निकाल दी जाएगी और अगर बात की जाए पहली फिजिकल काउंसलिंग की तो वह 19 जून को की जानी है। दूसरी फिजिकल काउंसलिंग 20 जून को होगी और वहीं तीसरी फिजिकल काउंसलिंग 21 जून को होने वाली है जिसके बाद 22 जून 2023 को ओपन फिजिकल काउंसलिंग होगी। ऐसे में सभी आवेदकों को ध्यान देना चाहिए जिससे की वह लेट ना हो।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments