Friday, September 29, 2023
Homeक्राइमरेवाड़ी में रिश्वतखोर सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार- छोटी धारा और मारपीट न करने...

रेवाड़ी में रिश्वतखोर सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार- छोटी धारा और मारपीट न करने की ऐवज में मांगे थे

रेवाड़ी में रिश्वतखोर सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार- हरियाणा के रेवाड़ी में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार करने के बाद ACB की टीम उसे अपने साथ ले गई। पकड़ा गया सब इंस्पेक्टर लालचंद रामपुरा थाना में तैनात था। उसकी गिरफ्तारी भी थाने के भीतर से ही हुई है।

बता दें रामपुरा थाना में कुछ दिन पहले एक होटल संचालक के साथ मारपीट और रंगदारी मांगने का मामला दर्ज हुआ था। इसमें पुलिस ने गांव नारायणपुर के एक युवक को भी नामजद किया था। उसके खिलाफ भी विभिन्न धाराओं में FIR दर्ज हुई थी। इसी एफआईआर में नामजद आरोपी के पिता को सब इंस्पेक्टर लालचंद ने 50 हजार रुपए की डिमांड करते हुए कहा था कि वो उसके लड़के के खिलाफ बड़ी धारा नहीं लगाएगा और न ही उसके साथ मारपीट करेगा। इसकी ऐवज में उसे रिश्वत देनी होगी।

गुरुग्राम ACB की टीम ने थाने से पकड़ा

​​​​​​​शिकायतकर्ता ने इसकी सूचना ACB गुरुग्राम की टीम को दे दी। सूचना के बाद टीम के कहे अनुसार, शिकायतकर्ता ने आरोपी सब इंस्पेक्टर लालचंद से संपर्क साधा। आरोपी ने शुक्रवार को 20 हजार रुपए लेकर रामपुरा थाना के अंदर बुलाया था। एसीबी की टीम ने जाल बिछाया और शिकायतकर्ता को 20 हजार रुपए देकर थाने में भेज दिया। जैसे ही एसआई लालचंद ने 20 हजार रुपए की रिश्वत ली। तुरंत एसीबी की टीम ने उसे दबोच लिया।

थाना में हड़कंप मचा

रेड से पहले थाना में सामान्य रूप से काम चल रहा था, लेकिन जैसे ही एसीबी की टीम ने रेड कर सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया तो हड़कंप मच गया। कुछ जरूरी कार्रवाई मौके पर करने के बाद एसीबी की टीम आरोपी सब इंस्पेक्टर को रेवाड़ी स्थित एसीबी के कार्यालय में लेकर पहुंची। यहां आरोपी सब इंस्पेक्टर से पूछताछ की जा रही है। उसके खिलाफ 7 PC एक्ट के तहत केस भी दर्ज कर लिया गया है। आरोपी सब इंस्पेक्टर को शनिवार को रेवाड़ी कोर्ट में पेश किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments