Friday, September 29, 2023
Homeक्राइमरेवाड़ी में ठगी : महिला से 18 हजार रुपए लेकर पकड़ाए 36...

रेवाड़ी में ठगी : महिला से 18 हजार रुपए लेकर पकड़ाए 36 हजार के नकली नोट

हरियाणा के रेवाड़ी जिले से हाल ही में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है जिसके अनुसार गाड़ी में रहने वाली एक महिला के साथ एक अनोखी ठगी की गई जिसमें महिला से 18 हजार रुपए नगद लेकर 36 हजार रुपए के नकली नोट महिला को पकड़ाए गए। मामले में पुलिस के द्वारा एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जबकि इस मामले में शामिल एक अन्य व्यक्ति अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। बताया जा रहा है कि यह नकली नोट पकड़ने का गिरोह लंबे समय से जिले में चल रहा था।

यह है पूरा मामला!

एसपी प्रबीना के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 1 जुलाई नारनौल कोर्ट रोड पर पंजाब नेशनल बैंक से पैसा निकाल कर बात कर जब एक महिला आ रही थी तो राजकुमार की उस पर नजर पड़ी जोकि रेवाड़ी का निवासी है। राजकुमार ने महिला को लालच देते हुए ₹18000 का असली नोट लेकर उन्हें 36 हजार रुपये के नकली नोट थमा दिए। आरोपी के साथ वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी भी बरामद कर दी गई है और आरोपी के घर से 200 के 174 नकली नोट और 500 के 99 नकली नोट भी पुलिस के द्वारा बरामद किए गए हैं।

बताया जा रहा है कि आरोपी के साथ ठगी के इस मामले को अंजाम देने के लिए एक और व्यक्ति शामिल था परंतु अब तक वह व्यक्ति पुलिस की गिरफ्त से बाहर है जबकि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है तो ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि जल्द ही पुलिस दूसरे व्यक्ति को भी गिरफ्तार करके जिले में चल रहे नकली नोट के गिरोह या फिर कहा जाए तो ठगी को बंद कर सकेगी जिससे कि सामान्य लोगों में राहत देखने को मिलेगी। ठगी से संबंधित इस तरह के कई मामले अक्सर सामने आते हैं तो ऐसे में नागरिकों को सुरक्षित रहना चाहिए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments