Sunday, September 24, 2023
Homeराजनीतिकहरियाणा में राव तुलाराम का शहीदी दिवस- केंद्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत ने...

हरियाणा में राव तुलाराम का शहीदी दिवस- केंद्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत ने किया नमन

हरियाणा में राव तुलाराम का शहीदी दिवस मनाया जा रहा है। महान स्वतंत्रता सेनानी राव तुलाराम के वंशज केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने रेवाड़ी के नाईवाली चौक पहुंचकर राव तुलाराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।राव इंद्रजीत सिंह ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए वीर शहीदों की शहादत को सलाम किया। इस दौरान उनके साथ हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल, राज्यमंत्री ओम प्रकाश यादव सहित अन्य नेता मौजूद थे।

नवंबर में शुरू हो जाएगा एम्स का काम

केंद्रीय मंत्री से जब मीडिया कर्मियों ने एम्स का शिलान्यास नहीं होने पर इलाके के लोगों में मायूसी वाला सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि अगर शिलान्यास हो जाए और उसके बाद काम शुरू ना हो तो मैं समझता हूं वो ज्यादा मायूसी होती है। प्रधानमंत्री द्वारा जिस दिन एम्स का शिलान्यास किया जाएगा। उसके हफ्तेभर केGh भीतर काम शुरू हो जाएगा।

अभी 10 सितंबर को एम्स से जुड़े टेंडर री किए गए हैं। अक्टूबर के आखिरी तक ये टेंडर वाला काम खत्म हो जाएगा और नवंबर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा इसका शिलान्यास हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इलाके के सभी लोग चाहते हैं एम्स का काम जल्द से जल्द शुरू हो जाए। इसमें श्रेय लेने जैसी कोई बात नहीं प्रधानमंत्री का दौरा था प्रस्तावित

बता दें कि रेवाड़ी के भालखी-माजरा गांव में एम्स बनना है। आज ही के दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा रेवाड़ी एम्स के शिलान्यास का कार्यक्रम प्रस्तावित था। प्रशासन की तरफ से इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी गई थी, लेकिन बाद में ये तैयारियां अचानक रूक गई। इलाके के सांसद और केंद्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह इस दिन बड़ी रैली भी करने वाले थे, लेकिन प्रधानमंत्री का दौरा फाइनल नहीं होने के कारण ये तैयारियां भी रूक गई।

बाल भवन में होगा कार्यक्रम

इसके साथ ही शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में शहर के बाल भवन सभागार में जिला प्रशासन की ओर से अमर शहीदों के परिजनों, युद्ध वीरांगनाओं एवं स्वतंत्रता सेनानियों के वंशज को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही राष्ट्र के प्रति अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूतों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी जाएगी।है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments