Sunday, September 24, 2023
Homeक्राइमरेवाड़ी में फाइनेंसर विशाल हत्याकांड की गुत्थी सुलझी:पुलिस ने गुजरात से पकड़े...

रेवाड़ी में फाइनेंसर विशाल हत्याकांड की गुत्थी सुलझी:पुलिस ने गुजरात से पकड़े 4 आरोपी

रेवाड़ी में फाइनेंसर विशाल हत्याकांड की गुत्थी सुलझी- रेवाड़ी शहर में 4 दिन पहले एक फाइनेंसर की हत्या कर 6 लाख रुपए की नकदी लूटने की वारदात की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। CIA-2 की टीम ने वारदात में शामिल 4 बदमाशों को गुजरात के भुज से गिरफ्तार कर लिया है। इनमें एक बदमाश उत्तराखंड का रहने वाला है। आरोपियों से 5 मोबाइल, वारदात में प्रयोग की गई बाइक और साढ़े 63 हजार रुपए कैश बरामद किया है।DSP संजीव बल्हारा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाशों की पहचान उत्तराखंड के उधम सिंह नगर निवासी कुलदीप उर्फ ताका उर्फ दीपू, पलवल जिला निवासी बलदेव सिंह, अलवर जिला निवासी सतनाम सिंह उर्फ टीटू और चरण सिंह उर्फ चरणी के रूप में हुई है।

वारदात में कुल 5 आरोपी शामिल थे। लूटे गए पैसों का बंटवारा कर आरोपी गुजरात के लिए रवाना हो गए थे। लूट और हत्याकांड के इस केस को सुलझाने के लिए SP दीपक सहारण की तरफ से 4 टीमें गठित की गई थीं। जिसमें जिले की तीनों CIA टीमें भी शामिल की गकुलदीप ने रची पूरी साजिश

दरअसल, इस सनसनी खेज वारदात में पकड़ा गया आरोपी कुलदीप उर्फ ताका ही मास्टरमाइंड है। कुलदीप और मृतक विशाल 7 माह पहले तक एक ही फाइनेंस कंपनी में कार्यरत थे। आरोपी कुलदीप ने 2 साल तक इस कंपनी में काम किया।

उसे पूरी जानकारी थी कि कैश कलेक्शन कौन करके लाता है। उसने ही 4 अन्य आरोपियों के साथ मिलकर इस पूरी साजिश को रचा। बाकी के चारों आरोपी भी कुछ साल पहले तक आरोपी कुलदीप के साथ अलग-अलग जगह काम कर चुके थे। इसलिए उसकी इनसे अच्छी जान पहचान थी।

दो आरोपियों पर पहले भी केस दर्ज

वारदात में शामिल एक बदमाश अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपी कुलदीप और सतनाम सिंह पर पहले भी आपराधिक मामले दर्ज है। सतनाम पर स्नैचिंग चोरी और कुलदीप पर चोरी की FIR दर्ज है। चरण सिंह और बलदेव का पुलिस आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले में लगी हुबैग नहीं छोड़ा तो छाती में मार दी गोली

DSP बल्हारा के मुताबिक, एक फाइनेंस कंपनी में कैश कलेक्शन का काम करने वाला रेवाड़ी के गांव संगवाड़ी निवासी विशाल शर्मा (40) 18 सितंबर की देर शाम शहर के सेक्टर-3 एरिया में बाइक से कलेक्शन करने पहुंचा था। इसी दौरान कॉम्प्लेक्स के पीछे वाली गली में पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने विशाल को घेर लिया। विशाल शर्मा के पास एक बैग में 6 लाख रुपए की नकदी थी। इसकी जानकारी बदमाशों को पहले से थी।

विशाल ने जब कैश वाला बैग नहीं छोड़ा तो बदमाशों ने उसकी छाती में गोली मार दी और उसका कैश वाला बैग छीनकर भाग गए थे। उसी रात विशाल शर्मा ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में दम तोड़ दिया था। मॉडल टाउन थाना पुलिस ने इस मामले में हत्या, लूट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था।ई है।ई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments