Thursday, September 28, 2023
Homeरेवाड़ीRewari News: नगर परिषद हाउस के गठन के बाद से लेकर अब...

Rewari News: नगर परिषद हाउस के गठन के बाद से लेकर अब तक सेक्टर 4 में नहीं बनी कोई सड़क, RWA मोर्चे की तैयारी में

Rewari News : वर्तमान समय में रेवाड़ी शहर का सबसे विकसित इलाका सेक्टर 4 किया जाता है जो करीब ढाई साल से सड़कों के मामले में सबसे उपेक्षित इलाका बन चुका है। दिसंबर 2020 में नगर परिषद हाउस गठन हुआ जिसके बाद से ढाई साल हो चुके हैं परंतु अब तक यहां सड़कों को लेकर थोड़ा भी कोई काम नहीं हुआ। कुछ जो थोड़ी बहुत सड़के बनी भी है तो उनके टेंडर भी पहले ही हो चुके थे लेकिन उसके बाद से जो 5 मुख्य सड़कें हैं वह वर्तमान समय में काफी बुरी हालत में है और यहां करीब 1 फीट गहरे गड्ढे भी हो चुके हैं।

सड़कों पर मौजूद एक 1 फीट गड्ढों के बावजूद भी अब तक प्रशासन और सरकार को कोई खास फर्क नहीं पड़ता। दो बार टेंडर प्रक्रिया हो चुकी है लेकिन पहले ठेकेदार ने काम छोड़ दिया तो बाद में हेड ऑफिस फाइल अटक गई। महीने भर पहले तीन सड़कों को बनाने के लिए एक ठेकेदार पहुंचा भी था परंतु वह भी अचानक से गायब हो गया तो ऐसे में सेक्टर वासियों का गुस्सा अब जवाब देता नजर आ रहा है और यही कारण है कि सेक्टर 4 आरडब्लूए मोर्चा खोलने की तैयारी में है।

उनके द्वारा चेतावनी दी गई है कि सड़कों का निर्माण तुरंत प्रभाव से नहीं कराया जाता तो वह धरना प्रदर्शन करेंगे और अगर सड़के नहीं सुधारी जाती रणनीति तैयार कर कड़े कदम उठाएंगे तो ऐसे में बेहतर है कि सरकार और प्रशासन सड़कों पर ध्यान दें और इन सड़कों के सुधार के लिए काम करें। जानकारी के लिए बता दी कि ब्रास मार्केट मुख्य बाजार की सड़कों की मुख्यालय के पास से होकर नहीं आ रही है जिसके चलते हैं वहां की सड़कों की समस्या हो रही है निर्माण कार्य आगे बढ़ता जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments