Thursday, September 28, 2023
Homeरेवाड़ीरेलवेदिल्ली-रेवाड़ी-जयपुर ट्रैक को किया जा रहा है अपग्रेड, 130 किलोमीटर जाएगी प्रति...

दिल्ली-रेवाड़ी-जयपुर ट्रैक को किया जा रहा है अपग्रेड, 130 किलोमीटर जाएगी प्रति घंटा तक होगी ट्रेनों की रफ्तार

रेवाड़ी न्यूज: रेवाड़ी की रेलवे की तरफ से वर्तमान समय में कुछ तकनीकी और इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार किए जा रहे हैं जिसके चलते दिल्ली रेवाड़ी जयपुर सेक्शन पर ट्रेनों की रफ्तार को बढ़ाया जा सकेगा और यह रफ्तार 130 किलोमीटर प्रति घंटा तक की जा सकेगी। जानकारी के लिए बता दें कि इसकी शुरुआत रेलवे ने अजमेर मंडल में होने के बाद अजमेर से पालनपुर स्टेशन पर रफ्तार को बढ़ाकर किया है। इतना ही नहीं बल्कि अब शेष सेक्शन में भी सुधार किए जा रहे हैं जिससे कि ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाकर यात्रियों को बेहतर सुविधाएं दी जा सके।

दिल्ली रेवाड़ी जयपुर से होते हुए गुजरात और महाराष्ट्र तक जाने वाली रेलवे का यह सेक्शन सबसे बिजी रहने वाले रूट में से एक है और फिलहाल इस सेक्शन पर 170 से भी अधिक ट्रेनें चलती है। काफी सारी खास फ्रेंडों के साथ वंदे मातरम भी इस ट्रैक पर आ चुकी है और आती है तो ऐसे में इस ट्रैक की स्पीड बढ़ाने पर रेलवे काफी ध्यान दे रही है और इस ट्रैक पर लगातार सुधार किए जा रहे हैं। इस सेक्शन के लिए रेलवे की तरफ से गोल्डन कॉरिडोर प्रोजेक्ट भी तैयार किया जा रहा है जिससे रफ्तार को बढ़ाया जा सके।

अजमेर से पालनपुर सेक्शन के लगभग 350 किलोमीटर रोड का अपग्रेडेशन करके ट्रेनों की रफ्तार को 130 किलोमीटर प्रति घंटा कर दिया गया है और इतना ही नहीं बल्कि रेलवे सुरक्षा आयुक्त का ट्रायल होने और आय प्रमाण पत्र मिलने के बाद जयपुर मंडल में यह कार्य किया जाएगा जिससे कि कई ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाई जा सकेगी और यात्रियों को बेहतरीन सुविधाएं देखने को मिलेगी। अजमेर से दिल्ली सेंट्रल के बीच संचालित वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन भी अभी कम रफ्तार से किया जा रहा है जो बेहतर किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments