Friday, September 29, 2023
Homeशिक्षाRewari : गैर शिक्षण कर्मचारियों ने यूनिवर्सिटीज को आत्मनिर्भर बनाने के फैसले...

Rewari : गैर शिक्षण कर्मचारियों ने यूनिवर्सिटीज को आत्मनिर्भर बनाने के फैसले का किया विरोध

रेवाड़ी : रेवाड़ी जिले से हाल ही में एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है जिसके अनुसार हरियाणा राज्य के रेवाड़ी जिले में स्थित मीरपुर में मौजूद इंदिरा गांधी विद्यालय में गैर शिक्षण कर्मचारियों के द्वारा सुबह 9:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक धरने पर बैठकर यूनिवर्सिटी को आत्मनिर्भर बनाने के फैसले का विरोध करते हुए कुलपति जेपी यादव को मुख्यमंत्री और राज्यपाल के लिए ज्ञापन दिया गया। यह सांकेतिक धरना प्रदर्शन गैर शिक्षण कर्मचारियों के द्वारा प्रधान हनुवंत सिंह की अध्यक्षता में किया गया था जिनका मानना है की यूनिवर्सिटीज को आत्मनिर्भर बनाने का फैसला गलत है और विद्यार्थियों के विपक्ष है।

यूनिवर्सिटीज को आत्मनिर्भर बनाने का फैसला नहीं है सही : हनुवंत सिंह

सांकेतिक धरने की अध्यक्षता करने वाले वाले प्रधान हनुवंत सिंह ने बताया की हरियाणा की राज्य सरकार के द्वारा यूनिवर्सिटीज को पत्र जारी किया गया है जिसमे उन्हें आत्मनिर्भर बनने को कहा गया है। हनुवंत सिंह का मानना है की यह फैसला पूरी तरह से गलत है और विद्यार्थियों के साथ वाकई में एक बड़ा धोखा है जो उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करेगा। कर्मचारियों का मानना है की हरयाणा सरकार का यह फैसला गलत है और विद्यार्थियों के हित में नहीं है तो ऐसे में इसे वापस लेना ही हित में है। हनुवंत सिंह ने यह भी बताया है की वह कर्मचारियों के साथ मिलके आगामी 14 जून को पैन डाउन हड़ताल भी करेंगे।

बिना किसी ग्रांट के दिए यूनिवर्सिटीज को आत्मनिर्भर भरने के निर्देश

प्रधान हनुवंत सिंह के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यूनिवर्सिटी को सरकार ने जो निर्देश दिया है उसके अनुसार यूनिवर्सिटीज को सरकार के द्वारा बिना किसी ग्रांट के ही आत्मनिर्भर बनने का आदेश दिया गया है जो हनुवंत सिंह के अनुसार पूरी तरह से गलत है। काफी सारे अन्य कर्मचारियों का भी यह मानना है कि यह सरकार के द्वारा छात्रों के साथ अन्याय किया जा रहा है क्योंकि यह छात्रों के भविष्य के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं रहेगा। कर्मचारियों का कहना है कि सरकार को यह फैसला वापस ले लेना चाहिए क्युकी इसे वापस ले लेना ही छात्रों के हितों में रहेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments