Thursday, September 28, 2023
HomeमौसमRewari Weather : 14 जून से तापमान में बदलाव आने की संभावना,...

Rewari Weather : 14 जून से तापमान में बदलाव आने की संभावना, फिर शुरू होगा पश्चिमी विक्षोभ

Rewari Weather : हरियाणा के रेवाड़ी जिले में पिछले कुछ दिनों से मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा है जिसके चलते नागरिकों को कई समस्याएं भी आ रही है। सोमवार के सोमवार के दिन तापमान बड़ा था और वह 41 डिग्री दर्ज हुआ था और इसमें लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ है। वर्तमान में कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण अंधड़ और धीमी बारिश की गतिविधियों को भी जिले में दर्ज किया जा रहा है। लेकिन इसके बावजूद भी उमस से भरपूर गर्मी चालू है जो नागरिकों के बेचैनी और पसीने का कारण बन रही है। लेकिन बताया जा रहा है कि 14 जून से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण तापमान में फिर बदलाव आ सकता है।

वर्तमान समय में पश्चिमी शुष्क हवाई जो कि अरब सागर पर बने चक्रवात की वजह से दक्षिणी पश्चिमी होने से उत्तरी मैदानों राज्यो मुख्य रूप से हरियाणा में आ रही है जिससे उमस से भरपूर तीखे तेवर वाली गर्मी जिले में फैली हुई है जो लोगों की बेचैनी का कारण बन रही है और लोगों में पसीने पैदा कर रही है। सोमवार के दिन तापमान 39 डिग्री से बढ़कर ही 40 डिग्री तक पहुंचते हुए देखा गया तो वही रात का न्यूनतम तापमान भी बड़ा जो 25.5 डिग्री से बढ़कर 28.6 डिग्री तक हो गया। अर्थात पिछले कुछ दिनों में तापमान बढ़ता हुआ दिखाई गया और अब इसमें वापस उलटफेर होने की संभावना है।

14 से 18 जून के दौरान जिले में होगा तापमान में बदलाव

मौसम विशेषज्ञ डॉ चंद्रमोहन की मानें तो 14 जून को एक नया ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है त और साथ ही अरब सागर में बना हुआ चक्रवात तूफान वर्तमान में ट्रैक बदल रहा है जिसका प्रभाव राजस्थान और दिल्ली सहित हरियाणा पर आंशिक रूप से देखने को मिलेगा। ऐसे में ज्यादातर जगहों पर 14 से 18 जून के दौरान तेज गति से हवाई चलेगी और बादल वही होने के साथ हल्की बारिश होने की संभावनाएं भी बनी रहेगी। दिल्ली और राजस्थान सहित हरियाणा में भी तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा का प्रभाव रेवाड़ी जिले पर भी पड़ेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments