Friday, September 29, 2023
Homeरेवाड़ीरेवाड़ी-बठिंडा पैसेंजर ट्रेन: 18-21जून तक अब भिवानी तक ही सफर कर सकेंगे...

रेवाड़ी-बठिंडा पैसेंजर ट्रेन: 18-21जून तक अब भिवानी तक ही सफर कर सकेंगे यात्री

रेवाड़ी-बठिंडा पैसेंजर ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है, 18 से 21 जून तक यात्री भिवानी से आगे सफर नहीं कर पाएंगे, ऐसी जानकारी मिली है बीकानेर मंडल के रेवाड़ी-हिसार रेल मार्ग स्थित झांसी स्टेशन की प्रशासन की तरफ से। प्रशासन का कहना है कि इंटरलॉकिंग स्थित अन्य बहुत से काम किए जाने हैं जिस वजह से रेवाड़ी-भटिंडा पैसेंजर ट्रेन भिवानी से आगे नहीं जा पाएगी।

क्या कहना है अधिकारियों का?

आपको बता दें कि “15 जून से कामकाज शुरू है, जिस वजह से बहुत सी ट्रेन का रूट भी बदला गया है”, ऐसी जानकारी दी उत्तर पश्चिम रेलवे मंडल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकिरण ने। आपको बता दें कि रेवाड़ी-बठिंडा पैसेंजर जिसकी गाड़ी संख्या है 04782 रेवाड़ी- हिसार रेल मार्ग पर चलाई जा रही थी लेकिन 18 से 21 जून तक यह ट्रेन केवल रेवाड़ी से लेकर भिवानी तक चलाई जाएगी। इससे आगे इस ट्रेन को रद्द कर दिया गया है।

बठिंडा-रेवाड़ी पैसेंजर भी हुई रद्द;

रूट की लगभग सभी गाड़ियों को रद्द कर दिया गया है, रेवाड़ी-बठिंडा की तरह बठिंडा-रेवाड़ी पैसेंजर को भी रद्द कर दिया गया है जिसकी गाड़ी संख्या है 04781। 18 से 21 जून तक इस ट्रेन का संचालन भिवानी से रेवाड़ी के बीच किया जाएगा। इसी तरह से जयपुर हिसार पैसेंजर ट्रेन भी 18 से 21 जून के बीच 30 मिनट तक भिवानी स्टेशन पर ही रेगुलेट कराई जाएंगी। हिसार से जयपुर (गाड़ी संख्या:19791) जाने वाली पैसेंजर ट्रेन का भी रूट डायवर्ट किया गया है। 

18 से 21 जून तक यात्रियों को थोड़ी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन 21 जून के बाद ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है, कि फिर से ट्रेन का नॉर्मल शेड्यूल शुरू हो जाएगा। इसलिए जो यात्री इस रूट में सफर करते हैं उनको अपने टाइमटेबल के अकॉर्डिंग अपनी यात्रा को रीशेड्यूल कर लेना चाहिए ताकि आने वाले समय में उनको किसी भी तरह की असुविधा का सामना ना करना पड़े।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments