Wednesday, September 27, 2023
Homeब्रेकिंग न्यूजदिल्ली की ओर जाने वालीं 126 ट्रेनें रद्द- जी-20 सम्मेलन की वजह...

दिल्ली की ओर जाने वालीं 126 ट्रेनें रद्द- जी-20 सम्मेलन की वजह रेवाड़ी-दिल्ली सेक्शन की 22 ट्रेन रद्द

दिल्ली की ओर जाने वालीं 126 ट्रेनें रद्द: दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर कई ट्रेनें और बसें प्रभावित रहेंगी। दिल्ली की ओर जाने वालीं 126 ट्रेनें रद्द रहेंगी तो कई बीच रास्ते से वापस होंगी।

नई दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर हरियाणा से दिल्ली की ओर जाने वाली 126 ट्रेनों का परिचालन बंद रहेगा। इसके अलावा कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। सोनीपत से दिल्ली जाने वाली 14 ट्रेनों को 9 व 10 सितंबर को रद्द किया गया है। बहादुरगढ़ से दिल्ली जाने वाली 24 ट्रेनें प्रभावित रहेंगी, इनमें से 18 गाड़ियां अलग-अलग दिनों में रद्द रहेंगी। इसी प्रकार दिल्ली से करनाल के रास्ते अंबाला को आने-जाने वाली करीब 12 ट्रेनें बाधित रहेंगी।

रेवाड़ी : 22 ट्रेनें रद्द, बसों के लिए दो रूट बनाए

जी-20 को लेकर 8 से 10 सितंबर के बीच रेवाड़ी-दिल्ली सेक्शन की 22 ट्रेनों को रद्द, 02 का मार्ग परिवर्तन व 05 का अतिरिक्त ठहराव दिया जाएगा। परिवहन विभाग की ओर से दिल्ली की ओर से जाने वाली बसों के लिए दो रूट बनाए गए हैं, जिसमें रेवाड़ी से इफको चौक से महरौली रोड होते हुए बस आया नगर बॉर्डर दिल्ली जाएगी। दूसरे रूट राजीव चौक से सोहना से वाटिका चौक होते हुए बस ग्वाला पहाड़ी से मंडी गांव दिल्ली में जाएगी।

उधर, पलवल, फरीदाबाद-नई दिल्ली-गाजियाबाद के बीच करीब 43 ईएमयू ट्रेनें चलती हैं। रेलवे ने जी-20 शिखर सम्मेलन में सुरक्षा की दृष्टि से पलवल से फरीदाबाद, नई दिल्ली, गाजियाबाद के बीच चलने सभी ईएमयू ट्रेनों का परिचालन बंद करने का फैसला किया है। इसके अलावा हरियाणा से दिल्ली जाने वाली हरियाणा रोडवेज की दर्जनों बसों को रद्द किया गया है तथा कईयों का रूट डायवर्ट किया गया है।

रोहतक : दिल्ली जाने वाली 17 ट्रेनें व 25 से ज्यादा बसें रद्द

दिल्ली से आने वाली 17 ट्रेनें और जाने वाली इतनी ही ट्रेनें रद्द रहेंगी। वहीं यातायात निरीक्षक कुलदीप ने बताया कि रोहतक डिपो से गुरुग्राम, दिल्ली के लिए 25 से ज्यादा बसों को 8, 9, 10 सितंबर को रद्द किया जाएगा।

बहादुरगढ़ : 24 ट्रेनें प्रभावित रहेंगी

दिल्ली-रोहतक रेल खंड पर चलने वाली 24 गाड़ियां प्रभावित रहेंगी। इनमें 18 गाड़ियां अलग-अलग दिनों में रद्द रहेंगी। इन रेल गाड़ियों में चार लंबी दूरी की और बाकी दिल्ली से रोहतक, जींद, भिवानी, कुरुक्षेत्र व हिसार आदि स्थानों को जाने वाली गाड़ियां शामिल हैं। वहीं बहादुरगढ़ से नई दिल्ली स्टेशन के लिए सामान्य दिनों में हर रोज दिल्ली परिवहन निगम की दो बसें सुबह जाती हैं और दो बसें शाम को नई दिल्ली से बहादुरगढ़ आती हैं, लेकिन 8 से 10 सितंबर तक ये बंद रहेंगी। बहादुरगढ़ से कर्मपुरा के बीच भी तीन दिन तक बसों की संख्या कम रहेगी। वहीं झज्जर बस अड्डे से दिल्ली जाने वाली रोडवेज की सात बसें रद्द रहेंगी।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments