Friday, September 29, 2023
Homeक्राइमरेवाड़ी में ATM कार्ड बदलकर ठगी: 4 बार ट्रांजेक्शन कर 40 हजार...

रेवाड़ी में ATM कार्ड बदलकर ठगी: 4 बार ट्रांजेक्शन कर 40 हजार निकाले

रेवाड़ी में ATM कार्ड बदलकर ठगी: हरियाणा के रेवाड़ी शहर में एक शख्स का एटीएम कार्ड बदलकर शातिर व्यक्ति ने उसके खाते से 40 हजार रुपए की ट्रांजेक्शन कर दी। पीड़ित ने शातिर व्यक्ति से एटीएम बूथ पर पैसे निकालने में मदद मांगी थी। तभी आरोपी ने उसका कार्ड बदल दिया। सिटी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

एटीएम बूथ पर बदला कार्ड

मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी शहर के अर्जुन नगर निवासी रमेश कुमार ने बताया कि उसने अपना खाता एसबीआई की मेन ब्रांच में खुलवाया हुआ है। वह पैसे निकालने के लिए जैन पब्लिक स्कूल के सामने एटीएम बूथ पर गया था। यहां पर पहले से एक अनजान व्यक्ति खड़ा हुआ था।

उसने पैसे निकालने में उस व्यक्ति से मदद मांगी। रमेश ने शातिर से पूछा कि भइया कौन सा बटन दबाना है तो आरोपी ने चेक बैलेंस वाला बटन दबा दिया। उसके बाद उसका ATM कार्ड मशीन से बाहर निकालकर कहा कि पैसे नहीं निकल रहे हैं4 बार में 40 हजार निकाले

शातिर व्यक्ति रमेश का कार्ड चंद सेकेंड में ही बदलकर दूसरा ATM कार्ड देकर वहां से चला गया। उसके बाद रमेश ने दोबारा से मशीन में कार्ड लगाया और मशीन में पिन कोड डाला तो गलत पिन कोड बताया। उसने कार्ड देखा तो उस पर उसका नाम नहीं था। रमेश को SBI ATM कार्ड की जगह उसे कोई दूसरा SBI ATM कार्ड दे दिया, जो अनिल सिंह पंवार नाम के व्यक्ति का था।

कुछ देर बाद ही रमेश के SBI से फोन आया कि आपने अभी खाते से 10-10 हजार रुपए की चार बार ट्रांजेक्शन की है या नहीं। रमेश ने बताया कि मैं पैसे जरूर निकाल रहा था, लेकिन निकलने नहीं

आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

रमेश ने शक होने पर तुरंत अपना ATM कार्ड ब्लॉक करा दिया और फिर बैंक से स्टेटमेंट निकलवाने के बाद सिटी पुलिस को शिकायत दी। सिटी पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। साथ ही एटीएम बूथ पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं, जिससे शातिर व्यक्ति को पकड़ा जाबता दें कि पिछले कुछ दिनों में रेवाड़ी जिले में एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने की वारदात फिर से बढ़ी हैं। कई लोगों के साथ इसी प्रकार की वारदातें हो चुकी हैं।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments