Thursday, September 28, 2023
Homeब्रेकिंग न्यूजबिल भर रहे पूरा फिर भी घरों में अंधेरा

बिल भर रहे पूरा फिर भी घरों में अंधेरा

बिल भर रहे पूरा फिर भी घरों में अंधेरा: गर्मी के मौसम में घंटों तक लगने वाले बिजली के अघोषित कट लोगों के लिए परेशानी बन रहे हैं। बिजली के बिल को समय पर भरने के बाद भी 24 घंटे बिजली आपूर्ति के सरकारी दावे भी फेल नजर आ रहे हैं। बिजली कट की वजह से ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के लोग पूरी तरह से त्रस्त हैं।

सोमवार को गांव खरखड़ा निवासी प्रकाश ने मुख्यमंत्री सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखकर बिजली कट के समाधान की मांग की गई है। पत्र में लिखा गया कि रेवाड़ी जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार कई दिनों से दिन-रात घंटे तक बिजली कट लगने से आमजनों को परेशानी उठानी पड़ रही है। धारूहेड़ा सब डिवीजन में आने वाले गांव खरखड़ा में बने 33 केवी सब स्टेशन में भी बढ़ती गर्मी के बीच बिजली के अघोषित कट लग रहे हैं, जिससे की प्रदेश सरकार की ओर से लागू की गई जगमग योजना भी बिजली कट के सामने दम तोड़ती दिखाई देने लगी है।

ग्रामीण क्षेत्र के 33 केवी पावर ग्रिड सब स्टेशन खरखड़ा में रात्रि के समय बिजली गुल होना सामान्य बात हो गई है। इस पावरहाउस से आसपास के दर्जनों गांवों की हजारों की आबादी बिजली के अघोषित कट की वजह से प्रभावित हो रही है।

इन्वर्टर दे रहा राहत

भीषण गर्मी से लोगों को इन्वर्टर कुछ राहत देते हैं, लेकिन हर घर में यह सुविधा नहीं होने की वजह से बिना बिजली के रात के समय लोगों को बड़ी दिक्कत हो रही है। शाम के समय खाना बनाने के दौरान या खाने के दौरान ही अधिकतर बिजली के कट लगने शुरू हो जाते हैं जो देर रात तक जारी रहते हैं। अभी भीषण गर्मी के बीच इस तरह से बिजली के कट लगने से आमजनों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस तरह लगने वाले अघोषित कटों की रोकथाम के लिए विभाग को अवगत कराया गया है ताकि कोई समाधान किया जा सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments