Friday, September 29, 2023
Homeब्रेकिंग न्यूजरेवाड़ी AIIMS के शिलान्यास की तैयारियां शुरू

रेवाड़ी AIIMS के शिलान्यास की तैयारियां शुरू

रेवाड़ी AIIMS के शिलान्यास की तैयारियां शुरू: हरियाणा में रेवाड़ी जिले के गांव माजरा-भालखी में बनने वाले देश के 22वें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान (AIIMS) के शिलान्यास समारोह की तैयारियां शुरू हो गई है। DC राहुल हुड्डा ने सोमवार को AIIMS के शिलान्यास समारोह की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ अहम बैठक की।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 23 सितंबर को स्वतंत्रता सेनानी राव तुलाराम के शहीदी दिवस पर माजरा-भालखी में AIIMS का शिलान्यास प्रस्तावित है। बैठक में एसपी दीपक सहारण व एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल भी साथ मौजूद रहे।

पीएम के प्रस्तावित दौरे को लेकर व्यवस्था दुरुस्त रखने के आदेश

DC राहुल हुड्डा ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक स्तर पर व्यवस्था दुरुस्त रखें। शिलान्यास समारोह में ज्यादा समय नहीं बचा है। इसलिए संबंधित अधिकारी अभी से ही तैयारियों में जुट जाएं और साइट विजिट करते हुए प्लान बनाकर तैयारियां शुरू कर समय से पहले सभी आवश्यक प्रबंध कराना सुनिश्चित करेंउन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी जो भी कार्य करें उसके आपसी तालमेल व तालमेल बनाकर रखें ताकि किसी प्रकार की दुविधा न रहे। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरा कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ सड़कों की मरम्मत, ड्रेनेज सिस्टम की साफ-सफाई, पेयजल, हैलीपेड का निर्माण, हैलीपेड से सभा स्थल तक जाने वाले रास्ते की मरम्मत और साफ-सफाई सहित अन्य सभी प्रकार के आवश्यक इंतजाम समय रहते पूरा कराना सुनिश्चित करें।

 साइट विजिट करें

SP दीपक सहारण ने कहा कि जिला प्रशासन के लिए यह गर्व व गौरव की बात है कि हमें AIIMS के शिलान्यास में सहभागी बनने का अवसर मिल रहा है। इसके लिए हम सभी को अपना बेस्ट देना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे AIIMS शिलान्यास समारोह के मद्देनजर सबसे पहले साइट विजिट करना सुनिश्चित करें उसके उपरांत रूप-रेखा तैयार करें।।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments