Thursday, September 28, 2023
Homeसरकारी योजनाRewari News: 4508 लाख रुपए से अधिक की 5 बड़ी सीवरेज एवं...

Rewari News: 4508 लाख रुपए से अधिक की 5 बड़ी सीवरेज एवं पेयजल परियोजनाएं की गयी स्वीकृत, रेवाड़ी सहित कई जिलों को होगा राज्य

Rewari News: हरियाणा राज्य के जनस्वास्थ एवं सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल के नेतृत्व या फिर कहा जाये तो अध्यक्षता में मंगलवार को एक बैठक का आयोजन किया गया था जिसमे राज्य के विकास के लिए और जनता को बेहतर सुविधाए प्रदान करने के लिए 4508 लाख रुपए से अधिक की 5 बड़ी सीवरेज एवं पेयजल योजनाओं को स्वीकृति मिल गयी। जल्द ही इन परियोजनाओं की शुरुआत हो जाएगी जिससे की राज्य में सीवरेज और पेयजल के क्षेत्र में विकास किया जा सके और जनता को बेहतरीन सुविधाए मिल सके। 5 बड़ी सीवरेज एवं पेयजल परियोजनाओ को स्वीकृत करके हरियाणा में दोनों ही क्षेत्रो में काफी विकास किया जायेगा।

अगर जारी किये जा रहे बजट के द्वारा होने जा रहे कार्यो के बारे में बात की जाए तो उनमें से सबसे महत्वपूर्ण कार्य होगा अम्बाला शहर के आर्य नगर चौक नन्दी मोहल्ला से दक्षिण डिस्पोजल तक पुरानी सीवरेज व्यवस्था को सीआईपीपी तकनीक से मजबूत बनाना, जिसमे करीब करीब 1349.31 लाख रुपए की लागत आएगी। वही प्राप्त जानकारी के अनुसार करनाल शहर के 10 वार्ड में सीवरेज प्रणाली को बदलने का कार्य भी इस बजट के द्वारा किया जायेगा जिसमे 12037 मीटर लम्बी 200 एमएम की पाइपलाइन डाली जाएगी जो काफी उपयोगी और बेहतर साबित होगी। इस काम पर सरकार करीब 691.8 लाख रूपये खर्च करेगी।

इतना ही नहीं बल्कि करनाल जिले मेंयजल एवं सीवरेज के लिए नई पाईप लाईन के कार्य को 14 ट्यूबवेल एवं सबमर्सिबल पम्प सेट लगाने के साथ ही स्वीकृति दे दी गयी है और इस कार्य पर सरकार के द्वारा करीब करीब 759.60 लाख रुपए की राशि खर्च की जा रही है जिसको देखते हुए यह कहा जा सकता है की करनाल पर सीवरेज एवं पेयजल परियोजनाओ पर 1451 लाख रुपए खर्च किये जाएंगे। इसके अलावा सीसवाल में सीवरेज लाइन बिछाने के लिए 1167.77 लाख रुपए, वही मैन पम्पिंग स्टेशन को चालू करने आदि के कार्य पर 540.89 लाख रूपये खर्च किये जाएंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments