Saturday, September 30, 2023
Homeराजनीतिकपूर्व CM राव बिरेन्द्र सिंह की पुण्यतिथि आज: रेवाड़ी में समाधि स्थल...

पूर्व CM राव बिरेन्द्र सिंह की पुण्यतिथि आज: रेवाड़ी में समाधि स्थल पर होगा हवन

पूर्व CM राव बिरेन्द्र सिंह की पुण्यतिथि आज- हरियाणा के पूर्व सीएम राव बीरेंद्र सिंह की 14वीं पुण्य तिथि पर आज रेवाड़ी के नारनौल रोड स्थित समाधि परिसर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान हवन यज्ञ भी किया जाता है। दक्षिण हरियाणा से कई नेता पूर्व सीएम को श्रद्धांजलि देने के लिए रेवाड़ी आएंगे.

पूर्व सीएम बीरेंद्र सिंह और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के बेटे, उनके छोटे बेटे पूर्व कोसली सांसद राव यदुवेंद्र सिंह और पोते अर्जुन राव भी अपने दादा को श्रद्धांजलि देने के लिए रेवाड़ी आएंगे। उसकी कब्र तक पहुंच जाएंगे. राव बीरेंद्र सिंह का 30 सितंबर 2009 को 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया।

राव बीरेंद्र केंद्रीय मंत्री थे

राव बीरेंद्र सिंह मार्च 1967 से नवंबर 1967 तक हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे। वह 1966 में पंजाब से अलग हुए हरियाणा के दूसरे मुख्यमंत्री थे। इससे पहले वह पंजाब की संयुक्त सरकार में भी मंत्री थे। वह 1980 से 1984 तक केंद्रीय मंत्री भी रहे। इस दौरान उन पर कृषि, ग्रामीण विकास और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग का कार्यभार था। वह तीन बार (1971, 1980 और 1984) लोकसभा के लिए चुने गए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments