Wednesday, September 27, 2023
Homeब्रेकिंग न्यूजरेवाड़ी नगर परिषद में कई अधिकारियों के पद खाली

रेवाड़ी नगर परिषद में कई अधिकारियों के पद खाली

रेवाड़ी नगर परिषद में कई अधिकारियों के पद खाली। शहर में विकास कार्यों का खाका खींचने वाली नगर परिषद में लंबे समय से अधिकारियों और कर्मचारियों की कमी बनी हुई है। इस समय ईओ, पालिका अभियंता, कनिष्ठ अभियंता, टैक्स इंस्पेक्टर, लाइट इंस्पेक्टर समेत जेई के पद भी खाली हैं। इसके अलावा सफाई कर्मियों की कमी लंबे समय से है, जिस कारण शहर की सफाई व्यवस्था बेपटरी है। ऐसे में फरियादियों के काम लटके पड़े हैं। साथ ही इसका असर सीधे तौर पर विकास कार्यों पर भी पड़ रहा है।

बता दें कि रेवाड़ी नगर परिषद लंबे समय से पर्याप्त स्टाफ भी नहीं है। कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों के पद तक खाली पड़े हैं। समय-समय पर निदेशालय को मांग भेजने के बाद भी तैनाती नहीं हो पा रही। नप कार्यालय में विभिन्न कामों से प्रतिदिन 500 से अधिक लोग पहुंचते हैं, अधिकारी न होने पर 50 फीसदी को लौटना पड़ता है। लोगों का कहना है कि उनके काम राइट-टू-सर्विस एक्ट के तहत निश्चित समय अवधि में भी नहीं हो पा रहे। अधिकारियों के अभाव में न केवल शहर का विकास बल्कि नीजि कार्य भी नहीं हो पा रहेलंबे समय से स्थाई नहीं हो पा रहा ईओ

नगर परिषद में सबसे अहम पद ईओ का माना जाता है, लेकिन रेवाड़ी नप में लंबे समय से ईओ के पद पर कोई स्थाई नियुक्ति नहीं हो पा रही। अधिकतम समय रेवाड़ी नप के ईओ का कार्यभार किसी अन्य अधिकारी को अतिरिक्त के रूप में सौंपा गया है। वर्तमान में भी यहां ईओ का पद रिक्त है। जिसकी वजह से नप सचिव को ईओ का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। इसके अलावा दो जेई, टैक्स इंस्पेक्टर व लाइट इंस्पेक्टर के पद भी लंबे समय से रिक्त हैं। जिस कारण लोगों के काम नहीं हो पा रहेशहर में 500 सफाई कर्मियों की जरूरत

शहर की आबादी ढाई लाख से पार हो गई है। ऐसे आबादी के हिसाब से यहां 500 सफाई कर्मियों की जरूरत है जबकि नगर परिषद के पास 365 सफाई कर्मचारी ही हैं। जिस कारण शहर की सफाई व्यवस्था बेपटरी नजर आने लगी है। जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं। नगर परिषद चेयरपर्सन और पार्षदों की ओर से कई बार सफाई कर्मियों की नियुक्ति की मांग की गई है।

चेयरपर्सन और पार्षदों ने मंत्री को सौंपा ज्ञापन

पिछले दिनों रेवाड़ी पहुंचें शहरी निकास मंत्री डॉ कमल गुप्ता के सामने भी शहर के लोगों के अलावा चेयरर्पसन और सभी पार्षदों ने ज्ञापन सौंपकर रिक्त पदों पर जल्द अधिकारियों व कर्मचारियों की तैनाती की मांग की थी। इसके अलावा ज्ञापन के माध्यम से सफाई कर्मियों के भर्ती की भी मांग की गई थी। दूसरी ओर हाउस की बैठक में भी सफाईकर्मियों की भर्ती के लिए प्रस्ताव पास किया गयानगर परिषद में अधिकारियों और कर्मचारियों के पद खाली हैं और इसके चलते लिंक अधिकारियों से काम चलाया जा रहा।

अधिकारियों व कर्मचारियों की नियुक्ति को लेकर मुख्यालय भी रिपोर्ट भेजी जा चुकी है। जल्द से जल्द इन अधिकारियों की तैनाती करवाने का हमारा प्रयास रहेगा। -पूनम यादव, चेयरपर्सन नगर परिषद रेवाड़ी। था।।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments