Friday, September 29, 2023
Homeरेवाड़ीRewari News : बावल और धारूहेड़ा में इंडस्ट्रीज के लिए मजबूत होगा...

Rewari News : बावल और धारूहेड़ा में इंडस्ट्रीज के लिए मजबूत होगा बिजली आपूर्ति इंफ्रास्ट्रक्चर, बनेंगे नए सब स्टेशन

Rewari News : बावल आईएमटी और धारूहेड़ा औद्योगिक क्षेत्र दोनों में ही बिजली की बेहतरीन आपूर्ति इंफ्रास्ट्रक्चर का होना जरूरी है जिससे कि इंडस्ट्रीज को मजबूती मिल सके और इसके लिए हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम की तरफ से दो नए सब स्टेशन तैयार किए जाने वाले हैं। बताया जा रहा है कि बावल में 132kv और धारूहेड़ा में 66 केवी का नया सबस्टेशन तैयारी किया जाएगा जिससे कि इंडस्ट्रीज और आवासीय सेक्टरों को सटीक रूप से बिजली मिल सके। इन दोनों नए सभी स्टेशनों के बनने के बाद इंडस्ट्रीज को आसानी से बिजली आपूर्ति इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर होने के चलते बेहतर आपूर्ति मिल पाएगी।

बावल में लगेगा 132केवी का सब स्टेशन

बावल इंडस्ट्री एरिया में वर्तमान समय में 132केवी का सबस्टेशन मौजूद है जिसके जरिए 33 केवी क्षमता के छह सब स्टेशनों को चलाया जाता है और क्योंकि आईएमटी का दर्जा मिलने के पश्चात इकाइयों का विस्तार होने के साथ अन्य इकाइयों ने भी प्लांट लगाए हैं तो ऐसे में आईएमटी के लिए स्थित 33 केवी सब स्टेशनों से ही सीधा निकाले गए हैं जिनमें स्वतंत्र फीडर कुछ ही इकाइयों को मिल पाए हैं। ऐसे में क्षेत्रों में औद्योगिकता को बेहतर बनाने के लिए और उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए निगम ने यहां पर 132केवी का एक और सब स्टेशन मंजूर कर दिया है। सब स्टेशन जीआरएस पैटर्न पर होगा जिसमे जमीन भी कम लगेगी।

धारूहेड़ा में लगेगा 66केवी का सब स्टेशन

ना केवल बावल बल्कि धारूहेड़ा को भी एक नया सबस्टेशन मिलने वाला है जो 66 केवी का होगा। दर्शन निगम के तरफ से धारूहेड़ा में 66 केवी का नया सबस्टेशन तैयार किया जाएगा जिसके लिए फिलहाल निगम को लैंड ट्रांसफर की जानी है और उसके बाद ही इसका कार्य प्रारंभ हो पाएगा। यह सब स्टेशन एनएच 48 पर बेस्टेक मॉल के पास बनाया जाएगा जिससे कि इस सब स्टेशन के द्वारा औद्योगिक क्षेत्र के साथ आसपास के आवासीय और व्यवसायिक क्षेत्र को भी बेहतर आपूर्ति मिल पाए। वर्तमान में इन क्षेत्रों को आसपास के सभी स्टेशनों से आपूर्ति दी जा रही है, जो नया सब स्टेशन बनने के बाद और भी बेहतर हो जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments