Thursday, September 28, 2023
Homeस्वास्थ्यगर्मी से खराब हो रही त्वचा के चलते रेवाड़ी के अस्पताल में...

गर्मी से खराब हो रही त्वचा के चलते रेवाड़ी के अस्पताल में लग रही है कतार

Rewari – गर्मी का मौसम आते ही त्वचा से संबंधित रोग भी बढ़ने लग जाते है और वर्तमान में चल रही हैरान कर देने वाली अत्यधिक गर्मी के चलते चर्म की समस्याए बढ़ती नजर आ रही है जिसके चलते नागरिक अस्पताल में चर्म रोग के विशेषज्ञ के पास लम्बी कतार लग रही है। बताया जा रहा है की अत्यधिक गर्मी की वजह से लोगो में चर्म रोग की समस्याए बढ़ रही है जिसके चलते वर्तमान समय में नागरिक अस्पताल में विशेषज्ञ के पास रोजाना 200 से 250 रोगी पहुंच रहे है। बता दे की वर्तमान समय में जिले में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 40 डिग्री चल रहा है जिसके चलते त्वचा की समस्याए काफी बढ़ रही है।

गर्मी और बरसात आने पर बढ़ जाती है त्वचा संबंधित समस्याए

चर्म रोग की विशेषज्ञ डॉक्टर रेखा बताती है की गर्मियों और बरसातों के आने पर चर्म रोग की समस्याए बढ़ जाती है। जहा उनके पास अप्रेल तक 100 से 150 मरीज रोजाना आते थे तो वही अब उनके पास 200 से 250 मरीज रोजाना आ रहे है अर्थात मरीजों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हो चुकी है और इसके अलावा एक ध्यान देने वाली बात यह है की उनके पास आने वाली रोगियों में से 30 से 35 फीसदी रोगी तो फंगल इंफेक्शन वाले है जिन्हे दाद आदि की समस्याए है। विशेषज्ञ के द्वारा दी जानकारी के अनुसार यह इंफेक्शन मुख्य रूप से उन जगह होता है जहा शरीर में पसीना रुकता है।

फंगल इंफेक्शन से बचने के लिए इन तरीको का करे अनुसरण

दिन में दो बार नहाने की कोशिश करे
तोलिये से ठीक से शरीर पुचके शरीर को सुखाए
कपड़ो को गर्म पानी से धोए और संक्रमित कपड़ो को अलग से धोए
तौलियो और चादरों को नियमित रूप से धोना है जरूरी
कपड़ो को धुप में ही सुखाये और कोशिश करे की सूती कपडे ही इस्तेमाल हो
घर की नियमित तौर पर साफ़ सफाई करे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments