Sunday, October 8, 2023
Homeरेवाड़ीरेवाड़ी में नई सड़क पर उठे सवाल:एक सप्ताह में निकलने लगी रोड़ियां;...

रेवाड़ी में नई सड़क पर उठे सवाल:एक सप्ताह में निकलने लगी रोड़ियां; RWA प्रधान बोले- बनाने से पहले गड्‌ढों को नहीं भरा

Rewari breaking news,  डिजिटल डेस्क रेवाड़ी न्यूज़-रेवाड़ी में नई सड़क पर उठे सवाल– हरियाणा में रेवाड़ी शहर के पॉश इलाके सेक्टर-4 में बनाई गई नई सड़कें एक सप्ताह के भीतर ही सवालों के घेरे में आ गई है। RWA प्रधान अजय यादव ने सड़कों के निर्माण में अनियमितताएं बरतने का आरोप लगाया है। उन्होंने इससे संबंधित एक शिकायत पत्र सरकार और अधिकारियों को भी भेजा है। कुछ जगह नई सड़कों से रोड़ियां भी निकलनी शुरू हो गई है।

वहीं नगर परिषद के JE सुनील कुमार ने कहा कि वे खुद 2 दिन पहले सड़कों को चेक करके आएं है। सड़कों को निर्माण ठीक हुआ है। अगर कहीं कोई लापरवाही मिली तो कार्रवाई भी की जाएगी।

एक सप्ताह पहले शुरू हुआ काम

बता दें कि रेवाड़ी शहर के सेक्टर-4 में काफी लंबे समय से सड़कों की हालत खराब थी। एक सप्ताह पहले नगर परिषद की तरफ से 3 सड़कों का निर्माण कराया गया है। तारकोल से बनाई गई इन सड़कों को लेकर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान अजय यादव ने कहा कि तीनों सड़कों के निर्माण में काफी अनियमितताएं बरती गई हैं।

सड़कों को बनाने से पहले गड्‌डों को सही से नहीं भरा गया। इन गड्‌डों को सिर्फ मिट्‌टी से ही भर दिया गया। सड़कों के निर्माण से पहले पुरानी सड़कों पर पड़ी मिट्‌टी को अच्छे तरीके से साफ नहीं किया गया और कई जगह तो मिट्‌टी पर ही तारकोल का छिड़काव किए बगैर ही सड़क बना दी गई।

प्रधान बोले- सड़कों का लेवल ही ठीक नहीं

RWA प्रधान अजय यादव ने कहा कि नई बनाई गई इन सड़कों का लेवल तक ठीक नहीं है। सड़कों की ऊपरी सतह पर काफी गड्‌डे दिखाई दे रहे है। सड़कों की चौड़ाई भी पूरी नहीं ली गई है। नियम से रोड बर्म से एक फिट छोड़कर सड़कों का निर्माण करना था, लेकिन काफी जगह रोड बर्म से 3-3 फीट अंदर सड़कें बनाई गई है, जिससे सड़कों की चौड़ाई काफी कम हो गई है।

गुणवत्ता और काम में लापरवाही के चलते ये सड़कें जल्द ही दोबारा टूट सकती है। कुछ जगह तो अभी से रोड़ियां निकलने लग गई है। प्रधान ने कहा कि ठेकेदार के काम की जांच होनी चाहिए और जांच रिपोर्ट आने के बाद ही बनाई गई सड़कों के काम का भुगतान होना चाहिए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments